फेस्टिव सेल में बंपर बिक्री, ऑनलाइन ग्राहकों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीदे 22,000 करोड़ रुपए के सामान

By: Pinki Thu, 22 Oct 2020 09:44:09


फेस्टिव सेल में बंपर बिक्री, ऑनलाइन ग्राहकों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीदे 22,000 करोड़ रुपए के सामान

ई-कॉमर्स कंपनियों (अमेजन, वालमार्ट की फ्लिपकार्ट आौर स्नैपडील) ने फेस्टिव सीजन के पहले 4.5 दिनों के भीतर 3.1 अरब डॉलर (22,000 करोड़ रुपए) के सामान बेच लिए। रेडसीर कंसल्टिंग (RedSeer Consulting) की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

रेडसीर ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील की पहले दौर की फेस्टिव सेल चार अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया था। यह आंकड़ा रेडसीर के अनुमान का 77% है। रेडसीर ने कहा, '15 से 19 अक्टूबर, 2020 के दौरान ऑनलाइन त्योहारी सेल की शुरुआत अच्छी रही है। करीब 4.5 दिन में ई-कॉमर्स कंपनियों ने 3.1 अरब डॉलर या 22,000 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट बेचे हैं।'

रेडसीर कंसल्टिंग ने बुधवार को कहा कि 15-19 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन फेस्टिव सीजन की अच्छी शुरुआत हुई। इस साल के फेस्टिव सेल की शुरुआत पिछले साल के फेस्टिव सेल के मुकाबले ज्यादा जोरदार हुई है।

रेडसीर ने कहा कि ऑनलाइन बिक्री मजबूत रहने के कई कारण हैं। एक तो ऑनलाइन सामान सस्ता मिल रहा है और मोबाइल फोन खंड काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसके अलावा दूसरी श्रेणी के शहरों से मांग अच्छी रही है। फेस्टिव सेल लॉकडाउन के बाद ब्रांड/विक्रेताओं के लिए अपनी स्थिति सुधारने का अवसर है। रेडसीर ने कहा कि इस साल कुल फेस्टिवल सेल्स करीब दोगुना होकर 7 अरब डॉलर के ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (GMV) तक पहुंच सकता है। पिछले साल के फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने 3.8 अरब डॉलर के GMV की बिक्री की थी।

अमेजन इंडिया (Amazon India) ने कहा कि छोटे शहरों और कस्बो के सेलर्स को ज्यादा ऑर्डर मिल रहे हैं। अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 17 अक्टूबर को शुरू हुआ, जो करीब एक महीने तक चलेगा। अमेजन ने प्राइम मेंबर्स को 16 अक्टूबर से ही सेल का अर्ली एक्सेस दे दिया था।

फ्लिपकार्ट (Flipkart) के द बिग बिलियन डेज (TBBD) की शुरुआत 16 अक्टूबर को हुई, जो बुधवार 21 अक्टूबर तक चलेगा।

मिंत्रा (Myntra) का बिग फैशन फेस्टिवल 16 से 22 अक्टूबर के बीच है।

स्नैपडील (Snapdeal) ने कहा कि 80% बिक्री रीजनल या लोकल ब्रांड की हुई, जबकि 20% बिक्री नेशनल या इटरनेशनल ब्रांड्स की हुई। पिछले फेस्टिव सीजन में यह रेश्यो 65% और 35% का था। इस साल करीब 70% ऑर्डर टॉप 5 महानगरों से बाहर के शहरों के सेलर्स को मिले हैं, जिनमें जयपुर, सूरत, अहमदाबाद और कोयंबटूर जैसे शहर शामिल हैं। 90% से ज्यादा ऑर्डर नॉन-मेट्रो शहरों से आए। देश के 3,700 से ज्यादा शहरों से स्नैपडील को ऑर्डर मिले। स्नैपडील ने कहा कि उसे हर 10 में से 4 ऑर्डर्स फर्स्ट टाइम यूजर्स से मिले। स्नैपडील का फेस्टिव सीजन के लिए पहला सेल 16 से 20 अक्टूबर के बीच हुआ।

अमेजन इंडिया ने कहा था कि उसके मंच पर सेल के पहले 48 घंटों के दौरान 1.1 लाख विक्रेताओं को ऑर्डर मिले हैं। हालांकि, किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी ने सेल के दौरान उन्हें मिले ऑर्डर के आंकड़े नहीं बताए हैं।

ये भी पढ़े :

# UIDAI ने जारी की Aadhaar Card से जुड़ी जरुरी जानकारी, बताया कौन-कौन से कार्ड है मान्य

# नौसेना की ताकत में आज होगा कई गुणा इजाफा, बेड़े में शामिल होगा INS कवरत्ती, जानिए Made In India जंगी जहाज की खासियतें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com